नई दिल्ली। बिहार के दस विधान सभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने दोनों सहयोगी दलों लोजपा और आरएलएसपी के साथ सीटों की साझेदारी को लेकर मोटे तौर पर सहमति बना ली है।
राज्य में भाजपा छह सीटों अपने प्रत्याशी खड़े करेगी जबकि उसके दो सहयोगी दल दो-दो सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। हालांकि भाजपा के दोनों सहयोगी दल अभी भी तीन-तीन सीटों की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री और आरएलएसपी क अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को अमित शाह से मुलाकात भी की है।
बिहार में सत्तारूढ़ जदयू, राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन का ऐलान हो जाने के बाद भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ पूरी ताकत के साथ उप चुनाव में उतरना चाहती है। भाजपा की कोशिश है कि वह लोकसभा चुनाव में मिली जीत को बरकरार रखे।