पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)। राजधानी पटना समेत पूरा बिहार इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। बुधवार को दोपहर के बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से मामूली राहत मिली थी, लेकिन शाम होते ही कोहरा छा गया, जो गुरुवार को 10 बजे बाद तक बना रहा।
पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में पछुआ हवा के कारण कंपकंपी भरी ठंड बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर के बाद हल्की धूप निकल सकती है, शुक्रवार से मौसम में बदलाव की संभावना है।
इस बीच ठंड के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
पटना मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक, गुरुवार को पटना का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस, गया का 7.0 डिग्री, भागलपुर का 10.6 डिग्री तथा पूर्णिया का 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 15.4 डिग्री, गया का 21.7 डिग्री और पूर्णिया का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।