पटना, 16 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में बिजली महंगी हो गई है। बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं को एक अप्रैल से पहले की तुलना में बिजली के लिए 2़ 5 प्रतिशत राशि अधिक चुकानी होगी। कृषि के लिए हालांकि बिजली शुल्क में कोई वृद्घि नहीं की गई है।
बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष यू़ एऩ पंजियार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि शहरी उपभाक्ताओं को पहले की तुलना में अब प्रति यूनिट 15 पैसे, जबकि ग्रामीण उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10 पैसे अधिक देने होंगे।
उन्होंने कहा कि बिजली की कीमत बढ़ाने से पावर कंपनी को 113 करोड़ अतिरिक्त मुनाफा होगा। कंपनी ने 20़ 66 प्रतिशत शुल्क वृद्घि का प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि कृषि के लिए बिजली शुल्क में कोई वृद्घि नहीं की गई है।
पंजियार के मुताबिक, कमीशन के शुल्क वृद्घि प्रस्ताव से 30 यूनिट उपभोग करने वाले कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को तीन रुपये प्रतिमाह, 100 यूनिट उपभोग करने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओं को 10 रुपये प्रतिमाह का अधिक भुगतान करना होगा। मीटर रेंट और अन्य शुल्कों में कोई वृद्घि नहीं की गई है।