मुंगेर, 31 मई (आईएएनएस)। बिहार के मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नक्सलियों ने बुधवार की देर रात एक झील से गाद निकालने के काम में जुटे वाहनों को जला दिया।
पुलिस के अनुसार, “खड़गपुर झील से गाद निकालने के काम में लगे एक निजी कंपनी के बेस कैंप पर 30-40 की संख्या में आए सशस्त्र नक्सलियों ने रात में धावा बोल दिया और वहां खड़े चार पोकलेन, दो हाइवा वाहन और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी।”
इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल पर मौजूद मजदूरों का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को आशंका जताते हुए कहा कि इस घटना के पीछे लेवी (जबरदस्ती पैसे वसूल करना) नहीं मिलना हो सकता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
घटनास्थल पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान प्रारंभ कर दिया गया है।