सासाराम, 22 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रक और तीर्थयात्रियों से भरी बस में टक्कर हो गई, जिसमें तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य तीर्थयात्री घायल हो गए। सभी तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के 50 से ज्यादा तीर्थयात्री एक बस में सवार होकर विंध्याचल में पूजा अर्चना करने के बाद झारखंड के देवघर जा रहे थे। इसी दौरान शिवसागर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोरघट गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई।
शिवसागर के थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि इस दुर्घटना में तीन तीर्थयात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 18 तीर्थयात्री घाायल हो गए हैं। सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में 13 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान भोला यादव, अमृत लाल विश्वकर्मा और चोख लाल विश्वकर्मा के रूप में की गई है। अमृत लाल और चोख लाल दोनों सगे भाई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।