पटना/अररिया, 31 मई (आईएएनएस)। बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) की गढ़ माने जाने वाली जोकीहाट सीट पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अब अपना कब्जा जमा लिया है। जोकीहाट उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी राजद के शाहनवाज आलम ने जद (यू) के मुर्शीद आलम को 41 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया।
अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में 28 मई के मतदान के बाद गुरुवार को हुई मतगणना के पहले कुछ राउंड तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जद (यू) नेता मोहम्मद मुर्शीद आलम आगे चल रहे थे। छठे राउंड के बाद राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने जो बढ़त कायम की, वह अंतिम समय तक कायम रही।
जीत से खुश शाहनवाज ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, “यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अहंकार की हार और तेजस्वी यादव के युवा नेतृत्व पर लोगों की मुहर है।”
उन्होंने इस जीत के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
वोटों की गिनती आठ बजे सुबह से प्रारंभ हुई थी। मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। इस चुनाव में कुल नौ प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे थे।
तत्कालीन जद (यू) विधायक सरफराज आलम ने विधानसभा एवं पार्टी से इस्तीफा देकर राजद के टिकट पर अररिया से संसदीय उपचुनाव में हिस्सा लिया था और सांसद चुने गए थे। इसके बाद जोकीहाट विधानसभा सीट खाली हुई थी। सरफराज के पिता मो़ तस्लीमुद्दीन राजद के सांसद थे, जिनका निधन पिछले साल सितंबर में हो गया था। उनके निधन के बाद अररिया संसदीय सीट खाली हुई थी।
राजद ने जोकीहाट चुनाव में सरफराज के भाई शाहनवाज को अपना प्रत्याशी बनाया था।