पटना, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने यहां शुक्रवार को कहा कि बिहार का चुनाव परिणाम पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आईना दिखाएगा। उन्होंने कहा कि जनता परिवार का विलय हो चुका है और जल्द ही बिहार में नेता की भी घोषणा कर दी जाएगी।
पटना में राजद कार्यालय में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की जयंती समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महाविलय के बाद जनता परिवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विलय हो जाने के बाद अब अलग-अलग दलों के चुनाव चिह्न् का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला और प्रखंडों में जनता दल (युनाइटेड) और राजद के अलग-अलग अध्यक्ष हैं। अब उनको भी इधर-उधर किया जाएगा।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार चुनाव के बाद ऐसे लोगों को देश से खदेड़ दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान केवल घोषणा की गई अब क्यों नहीं पूरा कर रहे हैं।”