Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार में जंगली हाथी ने 4 को कुचला

बिहार में जंगली हाथी ने 4 को कुचला

सीतामढ़ी, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले में पड़ोसी देश नेपाल से भटक कर आए एक जंगली हाथी का उत्पात लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान हाथी ने चार लोगों को कुचलकर मार डाला, जबकि तीन लोगों को घायल कर दिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नेपाल के तराई क्षेत्र से भटक कर आए एक जंगली हाथी ने परिहार, सुरसंड और बाजपट्टी क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया।

हाथी द्वारा रौंद दिए जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में बाजपट्टी थाना का पुलिस जीप चालक हुलास राय भी शामिल है। हाथी ने कम से कम आठ घरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।

सीतामढ़ी क्षेत्र के वन अधिकारी शशि शेखर ने बताया कि हाथी को पकड़ने के लिए वन अधिकारियों का दल प्रभावित क्षेत्रों में है। पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान से भी विशेषज्ञों के एक दल को बुलाया गया है।

ग्रामीणों के मुताबिक हाथी को बुधवार सुबह मुजफ्फरपुर की सीमा के गांवों में देखा गया है। हाथी के उत्पात से गांव वाले दहशत में हैं।

बिहार में जंगली हाथी ने 4 को कुचला Reviewed by on . सीतामढ़ी, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले में पड़ोसी देश नेपाल से भटक कर आए एक जंगली हाथी का उत्पात लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले 24 घ सीतामढ़ी, 4 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के सीतामढ़ी जिले में पड़ोसी देश नेपाल से भटक कर आए एक जंगली हाथी का उत्पात लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पिछले 24 घ Rating:
scroll to top