पटना, 6 जून (आईएएनएस)। बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को जंगली हाथियों ने लगातार दूसरे दिन उत्पात मचाया। इस हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिला पुलिस अधिकारी ने कहा, “जंगली हाथियों ने भागलपुर के साबोर के पास बंसीतिकर क्षेत्र में चार लोगों को कुचल दिया। भागलपुर में शुक्रवार को हाथियों ने दो लोगों को मार दिया था। जंगली हाथियों ने रबी की फसल नष्ट कर दी, कई घरों को तहस-नहस कर दिया। इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।”
भागलपुर राजधानी पटना से लगभग 225 किलोमीटर दूर है।
अधिकारियों ने कहा, “ऐसा लगता है कि जंगली हाथी जल और भोजन की तलाश में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घुस आए हैं।”
जिला प्रशासन ने इन जंगली हाथियों को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से मदद मांगी है।