मुजफ्फरपुर, 11 जून (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में एक्यूट इंसेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) बीमारी गंभीर रूप ले रही है। इस वर्ष इस बीमारी से अब तक 13 बच्चों की मौत हो चुकी है।
मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ. ज्ञानभूषण ने गुरुवार को बताया कि इस बीमारी से पिछले 24 घंटे के दौरान यहां श्रीकृष्ण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) और केजरीवाल अस्पताल में भर्ती चार मरीजों की मौत हो गई है। अब तक मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में कुल 33 बीमार बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ़ ब्रजमोहन ने बताया कि यह बीमारी मुख्य रूप से बच्चों में होती है। हालांकि, उनका कहना है कि एसकेएमसीएच में एईएस की समुचित जांच और इलाज की व्यवस्था है।
इधर, मुजफ्फरपुर के सिविल चिकित्सकों ने लोगों से बच्चों को बुखार होने पर जल्द अस्पताल पहुंचाने की अपील की। चिकित्सकों के मुताबिक, बच्चे में तेज बुखार और शरीर में ऐंठन इसके लक्षण है।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गर्मी के मौसम में यह बीमारी फैलती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष बिहार में एईएस से 100 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी।