WordPress database error: [Duplicate entry 'content_before_add_post' for key 'option_name']INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_before_add_post', 'yes', 'no' )
पटना, 18 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को उमस भरी गर्मी का दौर जारी है। राज्य के कई हिस्सों में आंशिक बादल छाए हुए हैं परंतु झमाझम बारिश की उम्मीद नहीं है। इस बीच तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पटना का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्के बदल छाए रहेंगे परंतु बारिश की उम्मीद नहीं है। राज्य में 23 जुलाई के बाद ही भारी बारिश के आसार हैं।
गुरुवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस, गया का 26.7 डिग्री तथा पूर्णिया का 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पटना का गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है। पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।