पटना, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार पहुंची भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पटना में राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की।
राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ़ नसीम जैदी व उनकी टीम ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से बातचीत कर राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
बैठक में सुरक्षा के साथ निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर चर्चा की गई। अधिकारियों ने आयोग की टीम के सामने कुछ समस्याएं भी रखीं। खास तौर से नक्सल प्रभावित इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कराने की चुनौती को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
डॉ़ जैदी ने जिलाधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी मामले जल्द निपटाने के निर्देश दिए और पुलिस अधीक्षकों से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्ती बरतने और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कही।
आयोग की टीम राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग की टीम शुक्रवार को राज्य के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। टीम ने उनकी समस्याएं सुनीं और सुझाव भी लिए।