Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार : भाजपा ने बजट को दिशाहीन बताया

बिहार : भाजपा ने बजट को दिशाहीन बताया

पटना, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में वित्तमंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा गुरुवार को पेश बजट को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीरस, उत्साहहीन, दिशाहीन और विकास दर को और नीचे ले जाने वाला करार दिया।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार के बजट को उत्साहहीन और दिशाहीन करार देते हुए कहा कि इस बजट से बिहार के लोगों को घोर निराशा हुई है।

मोदी ने कहा, “नीतीश कुमार सरकार की ओर से पेश बजट में न कोई नई योजना की घोषणा है और न ही विकास की कोई दिशा है।”

उन्होंने आगे कहा, “इस बजट से न रोजगार का सृजन होगा, न कृषि का विकास होगा और न ही उद्योग-धंधे बढ़ेंगे।”

उन्होंने कहा कि मंत्री के बजट भाषण में वर्ष 2014-15 के फरवरी महीने तक खर्च की गई राशि का कोई जिक्र नहीं है।

मोदी ने 14 वें वित्त आयोग की अनुशंसा का जिक्र करते हुए दावा किया कि केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा जो वर्ष 2014-15 में पुनरीक्षित आकलन 38,082 करोड़ था वह 2015-16 में बढ़कर 50,747 करोड़ रुपये हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि बिहार के वित्तमंत्री ने विधानसभा में वर्ष 2015-16 का बजट पेश किया। इस बजट में कुल 1,20,685 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें योजना आकार में 57,425 करोड़ रुपये तथा गैर योजना मद में 63,260 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बिहार : भाजपा ने बजट को दिशाहीन बताया Reviewed by on . पटना, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में वित्तमंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा गुरुवार को पेश बजट को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीरस, उत्साहहीन पटना, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में वित्तमंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव द्वारा गुरुवार को पेश बजट को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीरस, उत्साहहीन Rating:
scroll to top