पटना, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने पटना में भाजपा नेता की हत्या के मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया, जिस कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य पटना में हुए भाजपा नेता अविनाश की हत्या को लेकर वेल में आकर हंगामा करने लगे।
विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने हंगामा कर रहे सदस्यों से शांत होने की अपील की, लेकिन विपक्षी सदस्य शांत नहीं हुए, इस पर अध्यक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
दोबारा जब फिर कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा के सदस्य हंगामा करने लगे और नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही 4.50 तक के लिए स्थगित कर दी गई।
भाजपा के नेता राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ी हालत पर सरकार से जवाब मांग रहे थे। साथ ही हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे।