पटना, 6 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के 19 जिलों में आई बाढ़ से निबटने के लिए लगातार राहत कार्य चलाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्य में मदद के लिए 1़ 34 लाख रुपये का अंशदान दिया। कई लोगों और संस्थाओं द्वारा भी राहत एवं पुनर्वास कार्यो में मदद की जा रही है।
नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1़ 34 लाख रुपये का चेक दिया। इसके अलावा उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने नीतीश को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एक लाख एक हजार रुपये का चेक सौंपा।
इसके अलावा बिहार राज्य योजना बोर्ड के सदस्य ए़ एऩ पी़ सिन्हा ने एक लाख 26 हजार, अरवल के जिला प्रशासन के पदाधिकरियों, कर्मियों तथा अरवल जिले के सम्मानित नागरिकों ने 8,70,410 रुपये, तिरुपति सुगर मिल्स लिमिटेड, बेतिया ने पांच लाख रुपये, प्रशांत मेमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल, मुजफ्फरपुर ने एक लाख रुपये, दि न्यू पटना क्लब ने 2़ 51 लाख रुपये का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया।
नीतीश ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अंशदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया तथा उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपदा के समय सभी को अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करनी चाहिए और पीड़ितों की सेवा में बढ़-चढ़कर हाथ बंटाना चाहिए।