आरा (बिहार), 18 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान आरा में बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। प्रधनमंत्री ने कौशल विकास योजना के अंतर्गत 22 कौशल विकास केन्द्रों के प्रथम चरण का उद्घाटन और क्षेत्रीय महिला व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान का भी शिलासन्यास किया।
मोदी ने आरा के रमना मैदान स्थित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 77 के मुजफ्फरपुर-सोनबरसा खंड की दो लेन वाली चौड़ीकरण योजना का शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त पटना-कोईलवर खंड की चार लेन चौड़ीकरण योजना, कोईलवर-भोजपुर खंड की चार लेन चौड़ीकरण सहित 11 योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद सहित भाजपा के कई नेता उपस्थित रहे।
मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हो रहा है। आने वाले दिनों में बिहार की किस्मत बदल जाएगी।
उन्होंने कहा, “आने वाले दिनों में कौशल विकास से देश का भाग्य बदलने वाला है। मैंने पहले मेक इन इंडिया की बात कही, दुनिया को देश में व्यवसाय के लिए आमंत्रित किया। आज खुशी है विश्वभर से लोग कारखाने लगाने के लिए तैयार बैठे हैं।”
उन्होंने कहा कि अबु धाबी की सरकार ने साढ़े चार लाख करोड़ रुपये की पूंजी लगाने की घोषणा की है।
इससे पहले मोदी नई दिल्ली से पटना पहुंचे, जहां राज्यपाल रामनाथ कोविंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री आरा के बाद हेलीकॉप्टर से सहरसा के लिए रवाना होंगे, जहां वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से आयोजित ‘परिवर्तन रैली’ को संबोधित करेंगे। रैली के बाद मोदी सहरसा से पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां से वह विशेष विमान से नई दिल्ली लौट जाएंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में और नौ अगस्त को गया में परिवर्तन रैली को संबोधित कर चुके हैं।