गया, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सोमवार को यहां के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के भलुआ पहाड़ी क्षेत्र में एक कट्टर नक्सली को गिरफ्तार किया और नक्सली शिवरों को ध्वस्त करने में कामयाबी पाई। इसी क्रम में पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सहित कई सिम कार्ड और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
गया की पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फतेहपुर थाना के गुरपा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के खूंखार नक्सली राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सली को भाकपा (माओवादी) के स्वयंभू जोनल कमांडल प्रद्युमन शर्मा का दाहिना हाथ माना जाता है। राजेश पर बिहार तथा झारखंड के कई नक्सली कांडों में शामिल होने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ ), विशेष कार्य बल (एसटीएफ ) और जिला पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान बांकेबाजार थाना क्षेत्र के भलुआ पहाड़ी के जंगलों में नक्सलियों के तीन शिविरों को भी ध्वस्त किया गया।
मलिक के मुताबिक, यहां से पुलिस ने दो आईईडी, 12 डेटोनेटर, कई गोलियां, नौ मोबाइल फोन, 21 सिम कार्ड, आठ मेमेारी कॉर्ड सहित बड़ी मात्रा में नक्सली साहित्य और आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।