Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार : ट्रक ने 5 को कुचला, विरोध प्रदर्शन

बिहार : ट्रक ने 5 को कुचला, विरोध प्रदर्शन

बक्सर, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में बक्सर के सिंडिकेट गोलंबर के पास बुधवार रात एक ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने औद्योगिक थाने तथा गंगा ब्रिज स्थित नाके को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में एक चौकीदार की जलकर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, आरा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने गोलंबर के पास कई लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।

इस घटना से आक्रोशित लोग औद्योगिक थाना पहुंचे और उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में थाना परिसर में खड़े कई वाहन जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए भेजे गए दमकल के वाहन और वज्र वाहन को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया।

थाना परिसर से गुरुवार को एक चौकीदार का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान मदन यादव के रूप में की गई है। इस आगजनी में एक पुलिस रायफल और 50 गोली भी नष्ट हुई है।

बक्सर के अनुमंडल पदाधिकारी अवधेश आनंद ने गुरुवार को बताया कि स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

बिहार : ट्रक ने 5 को कुचला, विरोध प्रदर्शन Reviewed by on . बक्सर, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में बक्सर के सिंडिकेट गोलंबर के पास बुधवार रात एक ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विरोध- बक्सर, 12 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में बक्सर के सिंडिकेट गोलंबर के पास बुधवार रात एक ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने विरोध- Rating:
scroll to top