नवादा, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नवादा, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक ट्रक और बोलेरो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार, बोलेरो में सवार बाराती शेखपुरा जिले के अरियारपुर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद नवादा के रजौली लौट रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के अमियापुर गांव के निकट सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक को बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार दो बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मुफस्सिल थाना के प्रभारी दरबारी चौबे ने बताया कि मृतकों की पहचान सोनू कुमार (10), रेशमा देवी (50) और सोहन लाल खत्री (55) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है।
दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।