पटना, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। शक्ति के नौ रूपों की अराधना का पर्व चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन शुक्रवार को पटना सहित बिहार के लगभग सभी क्षेत्रों में लोग मां दुर्गा की उपासना में डूब गए हैं। देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्घालुओं की लंबी कतारें लगी हैं।
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन सुबह कई घरों-मंदिरों में कलश स्थापना की गई। कलश स्थापना को लेकर गंगा घाटों पर गंगा जल के लिए श्रद्घालुओं की भीड़ देखी गई।
नवरात्र के मौके पर पटना की पटन देवी, शीतला मंदिर सहित तमाम देवी मंदिरों में विशेष सजावट की गई है तथा वहां विशेष व्यवस्था की गई है। कई स्थानों पर हनुमान चालीसा, रामचरित मानस, दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है। नवरात्र में लोगों के नौ दिन के व्रत-उपवास की शुरुआत हुई। मंदिरों में भीड़ के मद्देनजर भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं।
नवरात्र के प्रथम दिन पटना के पटन देवी, शीतला मंदिर, कैमूर के मुंडेश्वरी देवी मंदिर, गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर, गया के मंगला गौरी मंदिर सहित तमाम मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है।