पटना, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ महागठबंधन ने मंगलवार को 242 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। महागठबंधन द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची में 14 प्रतिशत उम्मीदवार मुस्लिम हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि जल्द ही एक और उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं।
नीतीश ने कहा कि जनता दल (युनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस के महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने समाज के हर तबके के लोगों को इस सूची में शामिल किया है। महागठबंधन की ओर से जारी सूची में 55 प्रतिशत उम्मीदवार पिछड़े वर्ग से हैं, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 16 प्रतिशत, अल्पसंख्यक को 14 प्रतिशत, सामान्य वर्ग को 16 प्रतिशत सीटें दी गई हैं।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन इस चुनाव में विकास को ही मुद्दा बनाएगा, जबकि राजग केवल विकास की बात करता है, लेकिन वह समाज को बांटने का काम करता है।
उन्होंने कहा, “राजग में प्रारंभ से ही टिकट को लेकर खटपट देखने को मिली है। खैर यह उनका अंदरूनी मामला है। जिन्हें भाजपा के साथ घुटने टेक कर चलना है, वे चलें। जनता सब कुछ देख रही है।”
उल्लेखनीय है कि राजद, कांग्रेस और जद (यू) मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसे ‘महागठबंधन’ नाम दिया गया है।