Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » बिहार चुनाव : भाजपा ने सहयोगियों से शुरू की बातचीत

बिहार चुनाव : भाजपा ने सहयोगियों से शुरू की बातचीत

नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने सहयोगियों से औपचारिक बातचीत की शुरुआत कर दी है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अध्यक्ष और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ बैठक की।

इस बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी हिस्सा लिया।

45 मिनट की बैठक के बाद कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि राजग सहयोगियों के बीच शुरुआती दौर की बातचीत शुरू हो गई है।

कुशवाहा ने कहा, “बैठक के दौरान चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। सीट साझेदारी को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है, क्योंकि किसी भी तरफ से दृढ़ता नहीं दिखाई गई है।”

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर भी चर्चा हुई।

कुशवाहा की पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में तीन सीटें जीती थीं और उन्होंने विधानसभा में 60 सीटों की मांग की है।

कुशवाहा के करीबी ने आईएएनएस से कहा, “बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने वाला है। हमने तीन सीट की मांग की है और उम्मीद है कि दो मिल जाएगी। यह विधानसभा चुनाव में भी सीट साझेदारी का आधार तैयार करेगा।”

कुशवाहा रालोसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 20 से 21 जून को आयोजित करेंगे।

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राजधानी में हैं और शुक्रवार शाम उनके अमित शाह के साथ बैठक करने की संभावना है।

शाह के केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख राम विलास पासवान से मुलाकात करने की संभावना है।

मांझी ने जनता दल-यूनाइटेड से निष्कासित किए जाने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) का गठन किया है।

बिहार चुनाव : भाजपा ने सहयोगियों से शुरू की बातचीत Reviewed by on . नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने सहयोगियों से औपचारिक बातचीत की श नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने सहयोगियों से औपचारिक बातचीत की श Rating:
scroll to top