नई दिल्ली, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने बुधवार को कहा कि बिहार चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में प्रत्याशियों की फोटो भी होगी।
जैदी ने कहा, “ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मतदाताओं को अपने प्रत्याशियों को पहचानने में किसी तरह के भ्रम का सामना न करना पड़े। पिछले कुछ चुनावों में देखा गया कि एक ही नाम के कई प्रत्याशियों के होने की वजह से मतदाताओं में भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी।”
उन्होंने कहा, “यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में भी गया। हमारा मानना है कि मतदाता को जानना चाहिए और अपने प्रत्याशियों को पहचानना भी चाहिए। इसीलिए हमने ईवीएम में फोटो का इस्तेमाल करने का फैसला किया।”
बिहार में चुनाव पांच चरणों में होंगे। पहले चरण का चुनाव 12 अक्टूबर और अंतिम चरण का 5 नवंबर को होगा।