बिहारशरीफ , 19 मई (आईएएनएस)। बिहार में सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद अब नालंदा जिले के एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। पत्रकार ने सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के विधान पार्षद (एमएलसी) हीरा प्रसाद बिंद के चार सहयोगियों के खिलाफ लहेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
लहेरी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित एक दैनिक अखबार के कार्यालय में कार्यरत जिला संवाददाता राजेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि चार अज्ञात लोगों ने गुरुवार सुबह उनके अखबार के दफ्तर पर पहुंचकर ‘वोटरों को धमकाने वाला गिरफ्तार’ शीर्षक से उनके अखबार में छपी एक खबर को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
कार्यालय आए लोगों ने कहा, “सीवान में पत्रकार की हत्या से सबक हासिल नहीं किया? मार दिए जाओगे। अपनी खैर चाहते हो तो एमएलसी हीरा बिंद से माफी मांगो और इस खबर का खंडन करो।”
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस इस घटना को गंभीरता से ले रही है और मामले की छानबीन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की देर शाम सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की अज्ञात लोगों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह कार्यालय बंद कर घर लौट रहे थे।