सहरसा, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के सहरसा जिले के चिरैया सहायक थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पुलिस टीम ने कोसी दियारा क्षेत्र में अपराधियों के साथ मुठभेड़ के बाद सात कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
चिरैया के थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार यादव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि चानन गांव में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद एसटीएफ और पुलिस ने गांव को घेर लिया।
पुलिस के आने की भनक मिलते ही अपराधियों ने गोलीबारी प्रारंभ कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कारवाई की। तीन घंटे चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में गिरोह का सरगना विपिन यादव और दिनेश यादव भी शामिल है।
यादव ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से एक कारबाइन, दो सेमी रायफल, दो देसी पिस्तौल और 230 गोली के अलावा चार घोड़ा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट और अपहरण के करीब 12 से 15 मामले दर्ज हैं।