Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » बिहार:वीजा उल्लंघन के मामले पर 46 विदेशी जमातीयों को जेल

बिहार:वीजा उल्लंघन के मामले पर 46 विदेशी जमातीयों को जेल

April 14, 2020 9:18 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on बिहार:वीजा उल्लंघन के मामले पर 46 विदेशी जमातीयों को जेल A+ / A-

पटना, 14 अप्रैल – बिहार सरकार कोरोना संकम्रण को रोकने के लिए देष में लागू लॉकडाउन के बीच पिछले दिनों पकड़े गए विदेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसी क्रम में पटना, बक्सर और अररिया में पिछले दिनों पकड़े गए विदेशियों के खिलाफ वीजा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर अदालत के आदेश पर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, बक्सर में 11, अररिया मे 18 और पटना में 17 विदेशियों को पकड़ा गया था, जिन्हें करोना की जांच भी कराई गई थी, लेकिन निगेटिव पाया गया था।

बिहार के बक्सर जिले के नया भोजपुर से 14 दिन पहले क्वारंटीन में भेजे गए 7 इंडोनेशिया के और 4 मलेशिया के नागरिकों को वीजा नियमों के उल्लंघन में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इन सभी पर वीजा का गलत प्रयोग करने का आरोप है।

बक्सर के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि ये विदेशी टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आए थे और धर्म प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मलेशिया और इंडोनेशिया ने आए ये लोग जमात में शामिल होकर धर्म का प्रचार कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मार्च महीने में भोजपुर इलाके की एक मस्जिद से पकड़े जाने के बाद इन सभी को क्वारंटीन में भेज दिया गया था, जिसकी समयावधि पूरे होने के बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई और अदालत में पेश कर इन्हें जेल भेज दिया गया।

इधर, अररिया में भी मंगलवार को वीजा के नियमों का उल्लंघन के आरोप में 18 विदेशियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये सभी विदेशी टूरिस्ट वीजा के नाम पर धर्म प्रचार करने में लगे हुए थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौ विदेशी अररिया के जामा मस्जिद में और नौ नरपतगंज स्थित रेवाही मस्जिद में रह रहे थे। इन विदेशी नागरिकों में नौ मलेशियाई नागरिक और नौ बांग्लादेशी नागरिक हैं। इनके खिलाफ अररिया थाना और नरपतगंज में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इससे पहले पटना में 23 मार्च को मस्जिदों में पकड़े गए 17 विदेशियों के खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन में प्राथमिकी दर्ज की गई और इन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जेल भेजे गए इन विदेशियों में नौ किर्गिस्तान, सात मलेशिया और एक कजाकिस्तान का रहने वाला है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया, “सात के खिलाफ फुलवारी शरीफ और 10 के खिलाफ दीघा थाने में वीजा उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी टूरिस्ट वीजा पर आए थे, लेकिन धार्मिक प्रचार करते पकड़े गए थे।”

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इनका संपर्क जमातियों से रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिहार:वीजा उल्लंघन के मामले पर 46 विदेशी जमातीयों को जेल Reviewed by on . पटना, 14 अप्रैल - बिहार सरकार कोरोना संकम्रण को रोकने के लिए देष में लागू लॉकडाउन के बीच पिछले दिनों पकड़े गए विदेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया पटना, 14 अप्रैल - बिहार सरकार कोरोना संकम्रण को रोकने के लिए देष में लागू लॉकडाउन के बीच पिछले दिनों पकड़े गए विदेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया Rating: 0
scroll to top