मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। सुपरस्टार सलमान खान को उनकी आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में तलवारबाजी करते देखा जाएगा।
सलमान का कहना है कि उन्होंने फिल्म के हर दृश्य में अपना सौ प्रतिशत दिया है क्योंकि उनका मानना है कि जज्बात के बिना ‘एक्शन’ सिर्फ लड़ाई लग सकती है।
इस फिल्म के जरिए निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ 16 साल बाद काम कर रहे सलमान ने अपने बयान में कहा, “जज्बात के बिना एक्शन सिर्फ लड़ाई-झगड़ा है। सूरज की फिल्म में एक्शन से मतलब सिर्फ जज्बात और उस जज्बात को काव्य के रूप में शूट करने से है।”
सलमान दिसंबर में 50 साल के हो जाएंगे। उन्हें आगामी फिल्म में उनके मशहूर फिल्मी किरदार ‘प्रेम’ के रूप में देखा जाएगा।
सलमान की मुख्य भूमिका वाली ‘प्रेम रतन धन पायो’ 12 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।