नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय ने गुरुवार को फैसला लिया कि भारत के अकेले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिद्रा के साथ साथ निशानेबाज मोहम्मद अशब और ल्यूज विशेषज्ञ शिव केशवन को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
बिद्रा ने 2016 ओलंपिक की तैयारी के लिए एक फिजियोथेरेपिस्ट और अनुकूलन विशेषज्ञ के लिए राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) से मदद का आग्रह किया था।
मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि फिजियोथेरेपिस्ट और अनुकूलन विशेषज्ञ को रखने के लिए अभिनव बिद्रा को दिए गए 1.12 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
इसी के साथ मंत्रालय ने इटली में अशब के प्रशिक्षण के लिए 9,128 यूरो को भी मंजूरी दे दी है। इसमें 3,780 यूरो कोचिंग की फीस और 5,348 यूरो अन्य प्रशिक्षण खर्चो के लिए दिए गए हैं।
एशियाई स्तर पर विंटर खेल विशषज्ञ केशवन के प्रदर्शन को देखते हुए मंत्रालय ने अप्रैल 2015 से एक साल की अवधि के लिए कोचिग शुल्क की मंजूरी दे दी है। जिसका हर महीने का खर्च 4,000 डॉलर है।