मेलबर्न, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी मिशेल जॉनसन लीग बिग बैश लीग के आगामी सत्र में हिस्सा नहीं लेंगे।
मिशेल ने अपने परिवार के साथ समय बिताने और अपने शरीर को आराम देने के लिए इस लीग में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।
ऐसी अटकलें लगाई गई थी कि जॉनसन ने बिग बैश लीग के मौजूदा चैम्पियन पर्थ स्कार्चर्स में शामिल होकर लीग में खेलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूप से संन्यास लिया है।
स्कार्चर्स के कोच जस्टिन लेंगर ने गुरुवार को रेडियो स्टेशन 6पीआर को बताया, “यह काफी शर्मनाक बात है, क्योंकि आस्ट्रेलिया में हर किसी को उम्मीद थी कि वह इस लीग में खेलेंगें। उन्होंने एक कारण के लिए संन्यास लिया था और वह नहीं खेल रहे हैं।”
इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए जॉनसन के प्रबंधन ने कहा कि वह अगले साल ग्रीष्मकाल में इस लीग में खेलेंगे।
बीबीएल के प्रमुख एंथोनी एवराड ने कहा कि वह आश्वस्त हैं कि कुछ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद भी लीग का पांचवा संस्करण पिछले चारों संस्करणों से बेहतर साबित होगा।
स्कार्चर्स ने बीबीएल के पिछले चारों संस्करणों के फाइनल में पहुंचा है और अंतिम दो संस्करणों में उसे जीत भी हासिल हुई है। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विले के शामिल होने के बाद स्कोचर्स की टीम और भी सशक्त हो गई है।
स्कॉर्चस 21 दिसंबर को घरेलू मैदान पर एडिलेड स्ट्राइर्कस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।