मुंबई, 1 सितंबर (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने यहां धारावी में झुग्गियों के बच्चों द्वारा संगीत की प्रस्तुति में भाग लिया, जहां उनका अनुभव काफी शानदार रहा।
‘पा’ के अभिनेता ने ट्विटर पर ‘स्लम’ के बच्चों को अपना समर्थन दिया।
बच्चन ने मंगलवार ट्विटर पर लिखा, “धारावी के बच्चों द्वारा संगीत प्रस्तुति में भाग लिया। उनका अनुभव बहुत ही शानदार रहा। ‘धारावी रॉक बैंड’..आरजे मल्लिका और संयोजकों ने अच्छा काम किया। शाबाश! धारावी दुनिया के सबसे बड़े स्लम इलाकों में से एक है। संगीत ने यहां बच्चों को बदल कर रखा दिया।”