कोलम्बो, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय टीम ने यहां आयोजित 3 गुणा 3 दक्षिण एशियाई बास्केटबॉल एसोसिएशन (साबा) क्वालीफायर्स खिताब जीत लिया।
रविवार रात को गेटवे कॉलेज में आयोजित फाइनल में भारतीय टीम का सामना कोलम्बो श्रीलंका रेड्स टीम से था। शनिवार को लीग स्तर पर भारत को इस टीम से हार मिली थी लेकिन भारत ने इस बात नतीजा उलटते हुए 21-10 से जीत हासिल की।
भारत ने दिन की शुरुआत अंतिम लीग मैच में नेपाल पर 20-10 से की थी। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी।
सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका ब्लैक्स को 18-10 से हराया और फिर फाइनल में जीत हासिल की।
भारतीय टीम में चार सदस्य-शिंदे, बासिल फिलिप, राजेश उप्पर और जीवनाथम पांडी शामिल हैं।
भारतीय टीम अब 3 गुणा 3 वर्ल्ड टूर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जिसका आयोजन 15-16 अगस्त को बीजिंग में होना है।
भारतीय टीम सोमवार को बेंगलुरू लौटेगी। इस टीम ने 2014 में आयोजि 3 गुणा 3 साबा चैम्पियनशिप के पहले संस्करण में हिस्सा नहीं लिया था, जिसे बांग्लादेश ने जीता था।