Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बास्केटबॉल : पलप्रीत ने जीता एनबीए-एसीजी खिताब (फोटो सहित)

बास्केटबॉल : पलप्रीत ने जीता एनबीए-एसीजी खिताब (फोटो सहित)

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। पलप्रीत सिंह भारत के पहली बास्केटबाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम एसीजी-एनबीए जम्प के फाइनल के विजेता बने हैं। इस बात की घोषणा नेशनल बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) और एसीजी ने गुरुवार को की।

पलप्रीत जून में अमेरिका में होने वाले एनबीए डेवलपमेंट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। एनबीए के चैम्पियन खिलाड़ी ब्रायन शॉ जो दो दिन तक शिविर में मौजूद थे पलप्रीत के खेल से काफी प्रभावित दिखे।

शिविर में भारतीय खिलाड़ियों को देखकर भी शॉ काफी प्रभावित हुए उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने जो यहां आकर देखा उससे मैं काफी हैरान हूं। भारतीय खिलाड़ियों के पास इस खेल के बारे में काफी जानकारी है और उनमें आगे बढ़ने की ललक है। उन्हें केवल इस खेल में निरंतर अभ्यास करने की जरूरत है।”

पलप्रीत के बारे में शॉ ने कहा, “उनकी खेल के प्रति समझ और जुनून को देखकर मैं कह सकता हूं कि वह आगे जाएंगे।”

पलप्रीत जून 2016 तक एनबीए द्वारा मान्यता प्राप्त कोचों के साथ प्रशिक्षण लेंगे। कार्यक्रम का प्रसारणकर्ता सोनी सिक्स एनबीए डेवलपमेंट कार्यक्रम के सभी चरणों का प्रसारण करेगा।

पलप्रीत इस मौके पर काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा, “मैं एसीजी-एनबीए जम्प का शुक्रगुजार हूं। मैं एक अच्छा और मजबूत खिलाड़ी बनने की पूरी कोशिश करूंगा ताकि मैं विश्व के अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेल सकूं।”

बास्केटबॉल : पलप्रीत ने जीता एनबीए-एसीजी खिताब (फोटो सहित) Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। पलप्रीत सिंह भारत के पहली बास्केटबाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम एसीजी-एनबीए जम्प के फाइनल के विजेता बने हैं। इस बात की घोषणा नेशनल बास नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। पलप्रीत सिंह भारत के पहली बास्केटबाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम एसीजी-एनबीए जम्प के फाइनल के विजेता बने हैं। इस बात की घोषणा नेशनल बास Rating:
scroll to top