नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बिहार के दिग्गज कांग्रेसी नेता बालेश्वर राम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं बिहार के दिग्गज कांग्रेसी नेता बालेश्वर राम के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
राष्ट्रपति ने उनकी पत्नी को भेजे अपने शोक संदेश में कहा, “लंबे समय तक मित्र एवं सहयोगी रह चुके बालेश्वर राम के निधन की खबर मिलने से मैं काफी दुखी हूं।”
कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बालेश्वर राम ने अपने लंबे सार्वजनिक जीवन के दौरान विभिन्न पदों पर काम करते हुए राष्ट्र की सेवा की थी। 60 एवं 70 के दशक में पांच बार बिहार विधानसभा के सदस्य तथा राज्य सरकार में मंत्री रहने के दौरान उन्होंने बिहार की जनता खासकर कमजोर तबकों के कल्याण एवं विकास में बहुमूल्य योगदान दिया।
मुखर्जी ने कहा कि 80 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अगुवाई वाली सरकार में मंत्रियों के रूप में कार्यरत रहने के दौरान मुझे उनके साथ निकटता से काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था।
उन्होंने कहा, “कृपया मेरी हार्दिक संवेदनाएं स्वीकार करें और परिवार के अन्य सदस्यों को भी मेरी संवेदना प्रेषित करें। मैं आपके एवं परिवार के अन्य सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति एवं साहस देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।”