सेविला, 18 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेनी फुटबाल टीम सेविला के कोच युनाई एमरी का कहना है कि यूईएफए सुपर कप फाइनल में उनकी विरोधी टीम बार्सिलोना “संभवत: विश्व की सबसे अच्छी टीम है जो हमेशा ही प्रतिस्पर्धी स्तर पर अग्रणी रही है” और वो इस साल भी सुपर कप खिताब की दावेदार है।
अपनी टीम को प्रोत्साहन देते हुए एमरी ने कहा कि इस सत्र में यूईएफए सुपर कप फाइनल में पहुंचने वाली सेविला की टीम पिछले साल कार्डिफ में रियल मेड्रिड के खिलाफ 0-2 से हारने वाली टीम से ‘बेहतर’ है।
एईके टीम के खिलाफ एक दोस्ताना मुकाबले के लिए सेविला शुक्रवार को एथेंस जाएगी। पिछले साल यूईएफए सुपर कप फाइनल में सेविला अपनी विरोधी टीम रियल मेड्रिड के खिलाफ कुछ परिस्थितियों के कारण उस तरह नहीं खेल पाई जैसा वह खेलना चाहते थे।
इस पर कोच एमरी मे कहा , “टीम के खिलाड़ी एल्बटरे मोरेनो टीम में नहीं थे, गेमिरो चोटिल थे और बैका अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ खेलने गए थे, तो कुछ चीजें सही नहीं थी।”
एमरी ने साथ में इस बात पर जोर दिया की इस साल उनकी टीम ने ‘ज्यादा काम’ किया है और ‘बेहतर रूप से तैयार’ है। इसी के साथ एमरी ने अर्जेटीना के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवर बनेगा की देरी से आने की बात को भी स्वीकारा।