मेड्रिड, 25 जनवरी (आईएएनएस)। अपने स्टार स्ट्राइकरों लियोनेल मेसी और नेमार के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना एफसी ने स्पेन के शीर्ष लीग टूर्नामेंट ला लीगा के ग्रुप मुकाबले में एल्चे को 6-0 से रौंद दिया।
मेसी और नेमार ने दो-दो गोल दागे।
मध्यांतर से पहले जहां मैच में सिर्फ एक गोल हो सका, बार्सिलोना ने दूसरे हाफ में गोलों की झड़ी लगा दी।
बार्सिलोना शनिवार की रात हुए इस मैच में डैनी एल्व्स, लुइस सुआरेज, आंद्रेस इनिएस्ता और सर्जियो बुस्केट्स के बगैर उतरा।
बार्सिलोना के लिए पहला गोल डिफेंडर गेरार्ड पिक ने मैच के 35वें मिनट में किया, जिसकी बदौलत बार्सिलोना मध्यांतर तक 1-0 की बढ़त ले चुकी थी।
मध्यांतर के थोड़ी ही देर बाद मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर मेसी ने मैच के 54वें मिनट में गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया।
इसके बाद स्टार ब्राजीलियाई स्ट्राइकर नेमार ने लगातार दो गोल (69वें और 71वें मिनट में) कर बार्सिलोना को जीत की ओर अग्रसर कर दिया।
मैच समाप्त होने से कुछ देर पहले मेसी ने 88वें मिनट में बाएं कोने से बाएं पैर के अपने शॉट के जरिए मैच का अपना दूसरा गोल किया।
एल्चे के लिए हार अभी और शर्मनाक होने वाली थी और अतिरिक्त समय में प्रेडो ने एक और गोल कर बार्सिलोना की जीत का अंतर 6-0 कर दिया।
इस जीत के साथ बार्सिलोना ला लीगा अंकतालिका में 47 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि शीर्ष पर मौजूद बार्सिलोना की चिर प्रतिद्वंद्वी रियल मेड्रिड अब सिर्फ एक अंक ऊपर हैं।