मेड्रिड, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के दो अग्रणी फुटबाल क्लब-बार्सिलोना और एटेलेटिको मेड्रिड के खिलाड़ी विसेंते कालड्रन स्टेडियम में शनिवार के मैच में टी-शर्ट पहनकर सीरिया और इराक के शरणार्थियों का समर्थन करेंगे।
दोनों टीमों के खिलाड़ी भारी संख्या में यूरोप आ रहे शरणार्थियों के समर्थन के साथ-साथ उनकी समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह भी करेंगे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार खिलाड़ियों के द्वारा पहने जाने वाली टी-शर्टों पर स्पेनिश और इंग्लिश भाषा में ‘हेल्प रिफ्यूजी’ संदेश भी लिखा होगा।
यह पहल शरणार्थियों को लेकर काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था-यूएनएचसीआर और स्पेनिश क्लबों के सामाजिक संगठनों के बीच हुए समझौते के तहत की गई है।
इस पहल के तहत बार्सिलोना और मेड्रिड के 22 खिलाड़ी मुकाबले की शुरुआत से पहले मैदान पर इन टी-शर्टो को पहन कर उतरेंगे और मीडिया के सामने साथ में एक फोटो भी खिंचवाएंगे।
इन शरणार्थियों की मदद की पहल के लिए बार्सिलोना के द्वारा शुरू किए गए अभियान की ओर यह पहला कदम है।
बार्सिलोना ने अभियान की आगे की जानकारी की घोषणा आने वाले दिनों में करने की घोषणा की है।