चेन्नई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारी बारिश के कारण चेन्नई बेहाल है। ऐसे में लोगों को कुछ राहत देने के लिए ऑनलाइन रीचार्ज पोर्टल ‘पेटीएम’ ने बाढ़ग्रस्त चेन्नई के लोगों को अपने मोबाइल को मुफ्त में रीचार्ज कराने की सुविधा दी है।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए 18001030033 पर कॉल करके मोबाइल रीचार्ज कराने के लिए मोबाइल नम्बर शेयर किया जा सकता है। तत्काल बाद ही पेटीएम द्वारा बिना किसी शुल्क के 30 रुपये का रीचार्ज कर दिया जाएगा।
पेटीएम की इस पहल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लोगों को अपनों के साथ जुड़े रहने में मदद करना है।
तमिलनाडु में बेमौसम की बारिश ने 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है और इसके कारण चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचिपुरम समेत तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है।