चेन्नई, 4 सितंबर (आईएएनएस)। निर्देशक धर्म तेजा नई तेलुगू फिल्म ‘होरा होरी’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। वहीं अब वह विज्ञान पर आधारित अपनी अगली फिल्म पर भी काम शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म का विषय बायोनिक्स से संबधित है। इसका नाम अभी तय नहीं है।
बायोनिक्स एक यांत्रिक प्रणाली का अध्ययन है। यह जीव-जंतुओं में काम करता है।
तेजा के करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “वह इस समय बायोनिक्स पर शोध कर रहे हैं। हाल ही में वह न्यूयॉर्क से लौटे हैं, जहां वह वैज्ञानिक प्रौद्योगिकी को समझने के लिए गए थे।”
सूत्र के मुताबिक, फिल्म बिना हाथ वाले युवा लड़के पर आधारित है। वह कृत्रिम हाथ की मदद से बदला लेता है।
सूत्र ने बताया, “फिल्म की शूटिंग के लिए तेजा ने पहले से ही एक कृत्रिम हाथ का ऑर्डर दे दिया है। उन्होंने हमेशा की तरह कास्टिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। जल्द ही इस परियोजना के लिए नए चेहरे का ऑडिशन शुरू होगा।”
तेजा को रोमांटिक मनोरंजक फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह उनका पहला प्रायोगिक प्रयास होगा।