म्यूनिख, 25 मई (आईएएनएस)। जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के चेयरमैन कार्ल-हिंज रूमिनिजे ने कहा कि वह इस समर ट्रांसफर विंडो में फारवर्ड खिलाड़ी लेरॉय साने को खरीदने का प्रयास करेंगे।
साने ने बीते सीजन इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के साथ ट्रेबल जीता। उन्होंने 47 मैचों में 16 गोल दागे।
बीबीसी ने रूमिनिजे के हवाले से बताया, “हम कोशिश करेंगे। मैं यह वादा नहीं कर सकता कि यह सफल होगा या नहीं।”
सिटी ने 2016 में साने को शाल्के से 3.7 करोड़ पाउंड में खरीदा था और वह मौजूदा चैम्पियन के लिए बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। जर्मन खिलाड़ी को सिटी के साथ अभी दो साल का करार बाकी है।
रूमिनिजे ने कहा, “जब वह शाल्के में थे तब भी हमें उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का विचार आया था, लेकिन उस समय हम उन्हें टीम में निरंतर स्थान देने का वादा नहीं कर पाए। तीन साल पहले रॉबिन और रिबरी टॉप पर थे।”
बायर्न म्यूनिख के स्टार खिलाड़ी रॉबिन और रिबरी ने पहले ही 2018-19 सीजन के बाद क्लब छोड़ने की घोषणा कर दी थी।