संयुक्त राष्ट्र, 6 जून (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथ्वी को सुरक्षित रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “पृथ्वी पर मौजूद प्राकृतिक संसाधन से कहीं अधिक रफ्तार में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।”
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बान ने कहा, “धरती में कई पारिस्थितिक तंत्र खतरे के करीब हैं। यह समय हमें खुद में बदलाव लाने का है।”
उन्होंने कहा, “आएं चले हम हमारे चुनाव के कारण पर्यावरण पर पड़े प्रभाव पर विचार करें।”
बान ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण जीवन में वृद्धि के स्थायी विकास का लक्ष्य बिना पर्यावरण को हानि पहुंचाए पाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “हम ऐसा वस्तुओं को लेकर हमारे उपभोग के तरीके में बदलाव ला कर कर सकते हैं, जैसे कम बिजली, पानी और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल करना और खाद्य पदार्थ को बर्बाद न करना है।”
विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने की शुरुआत 1972 में हुई थी।