संयुक्त राष्ट्र, 19 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून अगले सप्ताह लेबनान, जॉर्डन और ट्यूनीशिया के दौरे पर जाएंगे।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि बान 30 मार्च को जेनेवा में होने वाले सीरियाई शरणार्थियों के लिए वैश्विक जवाबदेही पर उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे।
दुजारिक ने शुक्रवार को बताया कि इन दौरों पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ विश्व बैंक समूह के अध्यक्ष जिम योंग किम भी होंगे।
उन्होंने बताया कि बान और जिम गुरुवार को लेबनान से अपने दौरे की शुरुआत करेंगे।
इस दौरान उनके साथ इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक के अध्यक्ष अहमद मोहम्मद अली अल-मदानी होंगे। वे लेबनान मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष तम्माम सलाम तथा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
दुजारिक ने बताया कि 27 मार्च को बान और किम जॉर्डन का दौरा करेंगे, जहां वे शाह अब्दुल्ला द्वितीय तथा सरकार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही वे दतारी शरणार्थी शिविर का दौरा भी करेंगे। वे जॉर्डन के युवाओं के साथ खुली चर्चा में संयुक्त रूप से हिस्सा भी लेंगे।
बान और किम 28 मार्च को जॉर्डन से ट्यूनीशिया के लिए रवाना होंगे, जहां वे राष्ट्रपति बेजी कैद एसेब्सी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद बान 30 मार्च को जेनेवा में सीरियाई शरणार्थियों की वैश्विक जवाबदेही पर उच्चस्तरीय बैठक का उद्घाटन करेंगे।