Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » फीचर » बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मदद में देरी नहीं हो

बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मदद में देरी नहीं हो

cm_meet_collectorफसल हानि का आंकलन शुरू करें, तात्कालिक सहायता के लिये जिलों को 43 करोड़ रुपये दिए, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रात में पुनः स्थिति की समीक्षा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिवर्षा से निर्मित हुयी बाढ़ की स्थिति से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने, फसल बीमा सहित अन्य लाभ और फसल हानि का मुआवजा तत्काल देने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। बाढ़ प्रभावितों को तत्काल सहायता के लिये राशि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रभावित जिलों को 43 करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी गयी है। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों को यह भी निर्देश दिये कि जिन परिवारों के मकानों को नुकसान हुआ है उन्हें तात्कालिक राहत एवं सहायता उपलब्ध करायी जाय।

श्री चौहान ने आज यहाँ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के तीसरे चरण के बाद रात में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई और वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। श्री चौहान 24 अगस्त की सुबह 9.30 बजे भी बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने और उन्हें भोजन एवं आवास संबंधी राहत उपलब्ध कराने के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। बैठक में बताया गया कि ओंकारेश्वर, बड़वानी में लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया गया है। छिंदवाड़ा के कुछ क्षेत्रों में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है। इसी प्रकार नेमावर, देवास, होशंगाबाद में सेना के बचाव दल ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। बचाव एवं राहत दल और प्रभावित जिलों का स्थानीय प्रशासन गाँवों और लोगों के सम्पर्क में है। जबलपुर में फसल नुकसान का सर्वेक्षण और आंकलन प्रारम्भ कर दिया गया है। यह काम अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी शुरू कर दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने नुकसान का आंकलन मानवीय दृष्टि से करने के निर्देश दिये। मकानों का नुकसान होने वाले परिवारों के अस्थाई आवास के इंतजाम के निर्देश भी दिये। बताया गया कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न की आपूर्ति लगातार सुनिश्चित की जा रही है।

बांधों की स्थिति के संबंध में बताया गया कि खरगोन में ओंकारेश्वर बांध के 23 गेटों से, खण्डवा में इंदिरा सागर बांध के 20 गेटों से, जबलपुर और बरगी बांध के 19 गेटों, होशंगाबाद के तवा बांध से 13 गेटों से पानी छोड़ा गया है। बैठक में बताया गया कि बांधों से की जा रही नियंत्रित जल निकासी से बाढ़ की स्थिति भयावह होने से बची है। आज रात में भारी बाढ़ के खतरे की आशंका नहीं है।

समीक्षा बैठक में उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम, पुलिस महानिदेशक श्री नंदन दुबे, अपर मुख्य सचिव गृह श्री आई.एस. दाणी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव, नर्मदा घाटी, जल संसाधन, गृह, राजस्व विभागों के प्रमुख सचिव उपस्थित थे।

बाढ़ प्रभावितों को तत्काल मदद में देरी नहीं हो Reviewed by on . फसल हानि का आंकलन शुरू करें, तात्कालिक सहायता के लिये जिलों को 43 करोड़ रुपये दिए, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रात में पुनः स्थिति की समीक्षा मुख् फसल हानि का आंकलन शुरू करें, तात्कालिक सहायता के लिये जिलों को 43 करोड़ रुपये दिए, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रात में पुनः स्थिति की समीक्षा मुख् Rating:
scroll to top