Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » बाक ने फीफा में प्रशासनिक सुधार के प्रयासों को सराहा

बाक ने फीफा में प्रशासनिक सुधार के प्रयासों को सराहा

लुसाने (स्विट्जरलैंड), 9 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि वह फीफा को कोई सलाह देने की स्थिति में नहीं हैं। साथ ही उन्होंने फुटबाल की इस विश्व नियामक संस्था द्वारा खुद में सुधार लाने और इस हालात से बाहर आने के प्रयासों की सराहना भी की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार बाक ने सोमवार को कहा, “आईओसी इस संबंध में कोई सलाह नहीं देना चाहता। हम भी 15 साल पहले इस परिस्थिति से गुजर चुके हैं।”

लुसाने में आईओसी के कार्यकारी बोर्ड सदस्यों की दो दिनों की बैठक की समाप्ति के बाद बाक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम इस बारे में विस्तृत सुझाव को नहीं दे सकते लेकिन फीफा में सुधार का प्रयास शुरू हुआ है और हम इसकी सराहना करते हैं।”

बाक के अनुसार, “हम अपने अनुभव से बता सकते हैं कि सुधार की यह प्रक्रिया थोड़ी तकलीफदेह होगी लेकिन यह बेहद जरूरी भी है।”

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी जांच अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोप पर स्विट्जरलैंड की पुलिस ने फीफा के वार्षिक बैठक से ठीक पहले संस्था के सात शीर्ष अधिकारियों को गिरफ्तार किया।

इसके बाद पांचवीं बार फीफा अध्यक्ष चुने जाने के केवल चार दिन के अंदर सेप ब्लाटर ने बढ़ते दबाव के बीच अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

ऐसे ही आरोप 1998 में आईओसी पर भी लगे थे। उस समय 2002 में सॉल्ट लेक सिटी में हुए शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के संबंध में मतदान के लिए आईओसी के कुछ अधिकारियों पर रिश्वत के आरोप लगे और 10 सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।

बाक ने फीफा में प्रशासनिक सुधार के प्रयासों को सराहा Reviewed by on . लुसाने (स्विट्जरलैंड), 9 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि वह फीफा को कोई सलाह देने की स्थिति में नहीं हैं। सा लुसाने (स्विट्जरलैंड), 9 जून (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा है कि वह फीफा को कोई सलाह देने की स्थिति में नहीं हैं। सा Rating:
scroll to top