पेरिस, 21 मार्च (आईएएनएस)। मोनाको के युवा मिडफील्डर ताएमु बाकायोको को फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में पहली बार शामिल होने का मौका मिला है।
इस सप्ताह के अंत में 2018 फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर मैच के लिए उन्हें चोटिल पॉल पोग्बा के स्थान पर टीम में शामिल किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय टीम के कोच दिदिएर देसचेम्प्स ने लॉयन क्लब के क्रिस्टोफे जालेट को भी चोटिल बकारे साग्ना के स्थान पर टीम में शामिल होने के लिए बुलाया है।
ऐसा कहा जा रहा है कि 22 वर्षीय बाकायोको चेल्सी या मैनचेस्टर युनाइटेड क्लब में शामिल हो सकते हैं।
मोनाको को पिछले सप्ताह हुए चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले में जीत दिलाने में बाकायोको ने अहम भूमिका निभाई थी।
विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ए में शीर्ष पर काबिज फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम शनिवार को लक्जमबर्ग जाएगी। इससे पहले मंगलवार को उसका सामना दोस्ताना मुकाबले में स्पेन से होगा।