बँध पत्र (बांडेड) स्नातक चिकित्सकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग 18 और 19 मई को भोपाल में होगी। मेरिट क्रमांक एक से 150 तक के चिकित्सकों की काउंसलिंग 18 मई और मेरिट क्रमांक 151 से 297 के चिकित्सकों की काउंसलिंग 19 मई को पूर्वान्ह 11 बजे से होगी।
स्वास्थ्य आयुक्त श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि स्नातक वर्ष 2009 में प्रवेश लेने वाले एवं वर्ष 2015 में स्नातक (MBBS) पाठयक्रम पूर्ण किये बँध पत्र (बांडेड) स्नातक चिकित्सकों की पदस्थापना के लिए मेरिट के आधार पर काउंसलिंग 18 एवं 19 मई को राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो, जयप्रकाश अस्पताल परिसर, तुलसी नगर, भोपाल में सुबह 11 बजे से होगी।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी विभागीय वेबसाइट (www.health.mp.gov.in) पर भी उपलब्ध है। चिकित्सकों को मेरिट की सूचना विभागीय वेबसाइट के माध्यम से भी देने की व्यवस्था की गई है।
काउंसिलिंग के संबंध में चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर की मेरिट सूची घोषित न होने से अलग निर्देश दिए गए हैं। ग्वालियर के बँध पत्र (बांडेड) चिकित्सक द्वारा निर्धारित प्रपत्र में प्राप्तांकों की जानकारी और अंक सूची की एक स्व-हस्ताक्षरित प्रति 14 मई की सुबह तक ई-मेल mbbsbond@gmail.com के जरिये भेजी जा सकती है।