ढाका, 12 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पुलिस ने आतंकवादियों के खिलाफ शुक्रवार से शुरू किए गए अभियान के शुरुआती 24 घंटों में 37 संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लिया है।
बांग्लादेश पुलिस ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि ढाका और देशभर से कुल 3,192 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि देशभर की पुलिस ने देशव्यापी अभियान के तहत 37 संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक एकेएम शाहिदुल होक ने कहा कि इस सप्ताह भर लंबे अभियान का उद्देश्य देशभर में चल रहे आतंकवादी नेटवर्को को ध्वस्त करना है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को ढाका से लगभग 216 किलोमीटर दूर पाबना जिले में एक हिदू पुजारी की हत्या कर दी गई थी।
बांग्लादेश में हाल के वर्षो में हिंसक वारदातें बढ़ी हैं।