Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ‘बांग्लादेश में संपादकों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं’

‘बांग्लादेश में संपादकों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं’

न्यूयार्क, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स वाच’ ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के अधिकारियों को अग्रणी समाचार पत्रों ‘डेली स्टार’ और ‘प्रथोम अलो’ के संपादकों के खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों को अविलंब वापस ले लेना चाहिए।

न्यूयार्क, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मानवाधिकार संगठन ‘ह्यूमन राइट्स वाच’ ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के अधिकारियों को अग्रणी समाचार पत्रों ‘डेली स्टार’ और ‘प्रथोम अलो’ के संपादकों के खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों को अविलंब वापस ले लेना चाहिए।

मानवाधिकार संगठन ने यह भी कहा कि बांग्लादेश को अपने आपराधिक अवमानना और देशद्रोह के कानूनों को निरस्त करना चाहिए क्योंकि ये अंतर्राष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन करते हैं।

कई साल पहले प्रकाशित हुए आरोपों की वजह से अंग्रेजी भाषा के अखबार डेली स्टार के संपादक महफूज अनम पर 54 आपराधिक मामले और देशद्रोह के 15 मामले दर्ज हैं।

एक वकील द्वारा दायर मामले में नरायणगंज की अदालत ने 16 फरवरी को अनम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

डेली स्टार के सहयोगी और बांग्लादेश में सर्वाधिक बिकने वाले बांग्ला भाषा के समाचार पत्र प्रथोम अलो के संपादक मति-उर-रहमान के साथ-साथ इस अखबार और इससे जुड़े कुछ पत्रकारों के खिलाफ आपराधिक अवमानना और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के 55 मामले दर्ज हैं।

ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा, “बांग्लादेश के अग्रणी समाचार पत्रों के संपादकों के खिलाफ आपराधिक मामले देश में मीडिया को धमकाने की साफ कोशिश हैं। संसद में लगभग सभी सीटों पर काबिज सरकार को आजाद प्रेस के बारे में विशेष रूप से सचेत रहना चाहिए। नहीं तो, बांग्लादेश के एक तनाशाह देश में बदलने का खतरा है।”

ह्यूमन राइट्स वाच का कहना है कि ये मामले बीते कई सालों में बांग्लादेश में स्वतंत्र मीडिया पर हो रहे हमले का हिस्सा हैं।

‘बांग्लादेश में संपादकों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं’ Reviewed by on . न्यूयार्क, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मानवाधिकार संगठन 'ह्यूमन राइट्स वाच' ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के अधिकारियों को अग्रणी समाचार पत्रों 'डेली स्टार' और 'प्रथोम न्यूयार्क, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मानवाधिकार संगठन 'ह्यूमन राइट्स वाच' ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश के अधिकारियों को अग्रणी समाचार पत्रों 'डेली स्टार' और 'प्रथोम Rating:
scroll to top