Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » बांग्लादेश में मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के लिए 3 गिरफ्तार

बांग्लादेश में मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के लिए 3 गिरफ्तार

ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पुलिस ने कट्टरपंथी हिज्ब उत-तहरीर पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के विरोध में पोस्टर लगाने के लिए गिरफ्तार किया है।

ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पुलिस ने कट्टरपंथी हिज्ब उत-तहरीर पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के विरोध में पोस्टर लगाने के लिए गिरफ्तार किया है।

बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रपट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चटगांव वेटर्नरी एंड एनिमल साइंस युनिवर्सिटी में पोस्टर लगाने के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, “वे भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे और राज्य के खिलाफ पोस्टर लगा रहे थे। विद्यार्थियों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके बाद पुलिस को उसकी सूचना दी।”

गिरफ्तार लोगों में इश्तियाक हुसैन (25) चटगांव अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का विद्यार्थी है, जबकि अहसान अली मिया (24) सरकारी कॉमर्स कॉलेज में पढ़ाई करता है।

अधिकारी ने कहा कि अब्दुल जवाद (22) ने इस वर्ष शहर के इस्फानिया पब्लिक स्कूल से उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास की है।

अधिकारी ने कहा कि इन सभी के पास से कई सारे राज्य विरोधी पोस्टर बरामद हुए हैं।

बांग्लादेश में मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के लिए 3 गिरफ्तार Reviewed by on . ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पुलिस ने कट्टरपंथी हिज्ब उत-तहरीर पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के वि ढाका, 6 जून (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पुलिस ने कट्टरपंथी हिज्ब उत-तहरीर पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे के वि Rating:
scroll to top