ढाका, 31 जुलाई – बांग्लादेश में निचली अदालतों में सामान्य कामकाज पांच अगस्त से शुरू हो जाएगा। कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले तीन महीने से मामलों की ऑनलाइन सुनवाई हो रही थी। मुख्य न्यायाधीश सैयद महमूद हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जजों से बात करने के बाद यह फैसला किया।
बीडीन्यूज 24 के मुताबिक, प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि अदालत परिसर और कोर्टरूम में दिशानिर्देशों का सही से पालन किया जाए।
बांग्लादेश में मार्च में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद सरकार ने 66 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया था।
मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर मई 11 से अदालतों में आनलाइन मामलों की सुनवाई शुरू की गई थी।