ढाका, 7 जून (आईएएनएस)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को रविवार को बांग्लादेश ने स्वतंत्रता युद्ध सम्मान से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें पाकिस्तान से बांग्लादेश को स्वतंत्र कराने में उनके योगदान के लिए दिया गया है।
दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढाका में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद से वाजपेयी के स्थान पर यह पुरस्कार ग्रहण किया।
इस अवसर पर अपने भाषण में मोदी ने कहा, “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी मेरे जैसे कई लोगों के लिए एक प्रेरणामूर्ति रहे हैं, ऐसे व्यक्तित्व को बांग्लादेश द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।”
मोदी ने कहा, “अगर अटलजी का स्वास्थ्य सही होता तो वह यहां पर उपस्थित होते और इस कार्यक्रम में चार चांद लग जाते।”
उन्होंने कहा, “प्रत्येक भारतीय एक तरह से बांग्लादेश के आजादी के सपने को साकार करने के लिए जूझता था।”
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने देश की स्वतंत्रता में वाजपेयी के योगदान का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा, “एक राजनेता केतौर पर अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बांग्लादेश को दिए गए उनके उदार सहयोग ने हमारे ध्येय (बांग्लादेश की स्वतंत्रता) के लिए समर्थन जुटाने में अहम भूमिका निभाई।”